एबीवीपी का राहतकार्य जारी , जरूरतमंदों में बांटा भोजन और राशन

जरूरत मंदो को भोजन पैकेट देते डूसू अध्यक्ष अक्षित दहिया
जरूरत मंदो को भोजन पैकेट देते डूसू अध्यक्ष अक्षित दहिया

दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं द्वारा लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में भोजन के लगभग 600 पैकेटों  का वितरण किया गया । अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश कार्यालय में पकाये गए भोजन को नार्थ कैंपस डीयू के पास के क्षेत्रों   क्रिश्चियन कॉलोनी, गुड़मंडी और मुखर्जी नगर में बेघर और जरूरतमंदों तथा छात्रों के बीच वितरित किया गया । साथ ही घर न जा पाने वाले छात्रों के बीच अभविप द्वारा  राशन के वितरण का कार्य भी लगातार जारी है । हर राशन किट में चावल, दाल, आटा, आलू, प्याज के साथ साथ रोजमर्रा की आवश्यकता के सामान जैसे कि दन्तमंजन और साबुन भी जरूरतमंद छात्रों के बीच हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने के एक दिन के भीतर पहुंचाया जा रहा है ।

अभाविप दिल्ली के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि, “हमने ऐसे सभी छात्रों की सहायता के लिए, जो तालाबंदी लागू होने के कारण अपने घरों को नहीं जा सके, हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। छात्रों के लिए काम करने के साथ साथ हम सेवा भारती जैसी सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर गरीब और बेघर लोगों की हरसंभव सहायता भी कर रहे हैं।  संकट की इस घड़ी में अभविप के कार्यकर्त्ता चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मचारियों तथा कोरोना वायरस से इस लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रहे सभी सच्चे नायकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और उनका लगातार सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है ।”