धनबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 मई को धनबाद आने वाले हैं, जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक पीएम हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) की सिंदरी इकाई का शिलान्यास करेंगे। बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने धनबाद में 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बंद पड़े सिंदरी खाद कारखाना को चालू करने का वादा किया था, 25 मई के कार्यक्रम को लोग प्रधानमंत्री के वादे को जोड़कर देख रहे हैं।
केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय भारत सरकार के सचिव द्वारा हर्ल को पीएम के कार्यक्रम जानकारी दे दी गई है और सिंदरी कारखाना के शिलान्यास की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया गया है। शिलान्यास के दौरान पीएम को एक लाख से अधिक लोग सुनेंगे, पीएम के द्वारा इस दौरान सिंदरी खाद के कारखाना के अलावा झारखंड के विभिन्न योजनाओं की आधारशिला रखी जायेगी, जिसमें देवघर में प्रस्तावित एम्स, पतरातू थर्मल पावर स्टेशन और इंटरनेशनल हवाईअड्डा देवघर समेत कई अन्य प्रमुख योजना शामिल है।