एक तरफ बुंद – बुंद पानी के लिए शहर के लोगों को मशक्त कर रहे हैं वहीं विभागीय लापरवाही के कारण बंम- बंम बाबा कुटिया पथ पर स्थित हंसकूप में हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया. बता दें कि मंगलवार को सुबह पानी का फव्वारा फूट पड़ा तथा करीब 20 फीट ऊपर तक पानी का फव्वारा निकलने लगा, जिस कारण हजारों लीटर पानी बेवजह बर्बाद हो गया. परिणामस्वरूप अब दो दिनों तक मंदिर सहित आसपास के लोगों को प्यासे रहना पड़ेगा यानि दो दिनों तक इस रूट में पानी का सप्लाय नहीं होगा. जानकारी के मुताबिक सोमवार को अंडरग्राउंड बिजली केबलिंग के दौरान जेसीबी की खुदाई से पाइप फट गया, पानी का फव्वारा निकलने के कारण लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना स्थानीय पार्षद को दी. पार्षद ने निगम को सूचित कर पानी को बंद करवाया. जब तक पानी बंद होता तब तक हजारों लीटर पानी बह चुका था. अगर विभागों में आपसी तालमेंल होता तो शायद हजारों लीटर पानी बर्बाद होने से बच जाता.