जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित रिलायंश फ्रेश में बतौर मैनेजर काम करने वाले अमित कौशिक का पांच दिन बीतने के बावजूद अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस में शिकायत करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाना चिंता का विषय का बना हुआ है. पटना से रविवार को जमशेदपुर पहुंचकर अमित के पिता विजय कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होनें अनहोनी होने की आशंका जताई है. अमित मूल रूप से बिहार के पटना स्थित कदमकुआं त्रिमाही का रहने वाला है. वह जमशेदपुर स्थित गोलपुरी में रिलायंश फ्रेश में बतौर मैनेजर काम कर रहा है. अमित के मित्रगण और भाईयों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. फेसबुक, ट्वीटर पर लगातार पोस्ट कर लोगों से मदद की गुहार लगा रहे हैं, कहीं भी उसका भाई दिखे तो उन्हें सूचित करे। घरवालों और दोस्तों ने झारखंड के सीएम से लेकर पीएम मोदी तक को ट्वीट कर चुका है, लेकिन अभी तक कहीं से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है.
अमित के भाई ने टेलीफोन पर रोते हुए जानकारी दी कि मेरा भाई काफी मिलनसार स्वभाव का है, 15 मार्च के पहले बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था अभी मेरे ऑफिस में ऑडिट चल रही है. 15 मार्च के रात के बाद से उनका मोबाइल लगातार ऑफ बता ,हमलोगों को पहले लगा कि वे थके होंगे इसलिए फोन ऑफ कर सो गये होंगे, लेकिन दूसरे दिन भी फोन ऑफ बताने पर हमलोग को चिंता हुई, हमलोगों ने उनके ऑफिस वालों से पता किया तो वे लोग बोले कि अमित ऑफिस भी नहीं आ रहा है, उनके मकान मालिक से पूछने पर पता चला कि 15 मार्च के बाद ही उसके रूम पर ताला लटका हुआ है. सात माह पहले भाई को गोलमुरी रिलायंश फ्रेश का मैनेजर बनाया गया है. अमित के पिता विजय कुमार सिहं ने बताया कि कंपनी ने अमित के कार्यों से खुश होकर उसे मैनेजर पद पर प्रोन्नति दी. शायद किसी को ग्रुप को प्रोन्नति खराब लगी हो। पुत्र को टार्चर करने को गायब कर दिया गया है.