बामनगामा दूबे बाबा पूजा करने जा रहे हैं तो व्यवस्थाओं को जान लीजिए

सारठ। सावन की तीसरी सोमवारी को देवघर मधुपुर मार्ग पर स्थित दूबे बाबा मंदिर, बामनगामा में भक्तों को सैलाब उमड़ प़ड़ा है। अगर आप भी दूबे बाबा मंदिर में पूजा करने या बकरे का बलि दिलाने जा रहे हैं तो वहां की व्यवस्थाओं को जान लेना जरूरी है। इस वर्ष श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अनेक व्यवस्था किये गए हैं। पूजा करने से लेकर बलि तक के लिए अलग – अलग टीमें बनाई गई है। भक्तों को कतारबद्ध पूजा सुनिश्चित कराने के लिए अलग से बांस की बैरेकेटिंग की गई है। वहीं बकरे की बलि के लिए अलग – अलग खूंटे की व्यवस्था की गई है, जिसे गांव के अनुसार विभाजित किया गया है।

बामनगामा वार्षिक दूबे बाबा पूजा बकरा बलि 2022 व्यस्था की सूची –

खूटा संख्या – 1

बामनगामा (ऊपरटोला)

हाईस्कूल

गिरशोली

खूंटा बांध

बंझेटा

बामनगामा (मंझला टोला)

टंगीडीह

बामनगामा (हेठ टोला)

खंखड़ा

चुनरडीह

छर्रा

देवान डुमरिया

जरकारी

औझाडीह

सधरिया

गोबरशाला

दुन्दवाडीह

जिरुलिया

खूंटा संख्या – 2

बामनागामा बाजार

दिघरीटांड

महराजगंज

आराजोरी

पारटांड

राजपूत टोला

बांधडीह

ताराटांड

नवाडीह

खूंटा संख्या – 3

आगंतुक अतिथियों के अलावे जो बाहरी भक्त हैं