- डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने तीसरी सोमवारी को लेकर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का किया रात्रि निरीक्षण
- श्रावणी मेला में पहुंचने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं से बातचीत कर उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में मिल रही सुविधा व व्यवस्थाओं से हुए अवगत
- टेंट सिटी में विश्राम कर रहे श्रद्धालुओं ने मिल रही सुविधाओं पर किया जिला प्रशासन का आभार
- तीसरी सोमवारी को होने वाली अप्रत्याशित भीड़ को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
- #IMCR में प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मी को चौबीसों घंटे एक्टिव रहने का निर्देश
- बाबा मंदिर, शिवगंगा व आसपास के क्षेत्रों में तैनात रैफ व एनडीआरएफ के जवानों सतर्क रहने का निर्देश
- डीसी भंजंत्री ने कहा कि होल्डिंग पॉइंट को व्यवस्थित रखने के साथ लागातर श्रद्धालु कतारबद्ध बाबा मंदिर की ओर बढ़ते रहें
- पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, सूचना सह सहायता केंद्र, स्वास्थ्य व्यवस्था के अलावा रुटलाइन में सुरक्षा व सुविधा के इंतजाम रहेगा दुरुस्त
- सुगम, सुरक्षित जलार्पण कराना हो सबकी प्राथमिकता
देवघर । राजकीय श्रावणी मेला, 2022 के तीसरी सोमवारी को लेकर देवघर डीसी (उपायुक्त) सह दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने रात्रि निरीक्षण कर बाबा बैद्यनाथधाम आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं से बातचीत कर मेला क्षेत्र में मिल रही सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम से अवगत हुए। इस दौरान कोठिया बस स्टैंड में विश्राम कर रहे पटना, कटिहार, भोजपुर के श्रद्धालुओं ने मिल रही सभी सुविधाओं के साथ पेयजल व साफ-सफाई हेतु जिला प्रशासन का धन्यवाद प्रकट किया। आगे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने दुम्मा बॉर्डर, कोठिया, दर्दमारा, खिजुरिया आदि जगहों पर श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए की गई सभी तैयारियों व कावरियों की सुख-सुविधा हेतु किये गए इंतजामों से अवगत हुए।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने तीसरी सोमवारी को लेकर रुट लाइन का निरीक्षण करते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा अनुरूप विनम्रता से कार्य करते हुए बेहतर प्रबंधन के साथ कतारबद्ध और सुरक्षित जलार्पण को लेकर अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। साथ ही निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने रुटलाइन में बनाये गए प्रशासनिक शिविर, ओपी, स्वास्थ्य केन्द्र, विद्युत व्यवस्था, सूचना-सह-सहायता केन्द्र, होल्डिंग प्वाइंट, शौचालय, साफ-सफाई आदि के इंतजामों को 24×7 दुरुस्त रखने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। आगे उपायुक्त ने सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व साफ-सफाई हेतु अलग-अलग बनाये गए टीमों को अपने-अपने चिन्हित क्षेत्र में चैबिसों घंटे कार्यरत रखने का निर्देश दिया, ताकि मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतरीन बनी रहे।
रुटलाइन में कतारबद्ध होकर निरंतर बढ़ते रहे श्रद्धालु
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने तीसरी सोमवारी को लेकर नंदन पहाड़ पहुँची कतार में कतारबद्ध श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनको मिल रही सुविधाओं की जानकारी से अवगत हुए। साथ ही विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल के अधिकारियों को निदेशित किया कि रूटलाईन के साथ-साथ सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था दुरूस्त रहे इसका विशेष रूप ध्यान रखे, ताकि रुट लाइन में पूरी तरह से प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित रहे और श्रद्धालुओं को आवागमन करने में किसी प्रकार की समस्या न हो। इस दौरान निरीक्षण के क्रम में संबंधित विभाग के अधिकारी व मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थे।