देवघर। मंगलवार अपराह्न करीब 4:00 बजे मोहनपुर थाना क्षेत्र के रमजोरिया के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक का नाम प्रदीप चौधरी उम्र 30 वर्ष पिता रामा चौधरी था। वह देवघर नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ के समीप का रहने वाला था। घटना के संदर्भ में मोहनपुर थाना के हवलदार विलास यादव ने बताया कि अपराहन करीब 4:00 बजे स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें सूचना दी गई कि रमजोरिया मोहनपुर ब्लॉक के समीप एक सड़क दुर्घटना हो गई है। जिसमें दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। सूचना मिलने के बाद वह अन्य पुलिस बलों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि एक युवक अचेतावस्था में पड़ा हुआ था।जबकि एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से जख्मी था लेकिन वह होश में था। उसके बाद उन्होंने घायल एक युवक को उठाकर इलाज के लिए मोहनपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा उसका इलाज शुरू किया गया। जबकि अचेतावस्था में पड़े युवक को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों युवक मोटरसाइकिल से दुमका जिले के सरैयाहाट से वापस अपने घर आ रहे थे। उसी दौरान रमजोरिया मोहनपुर प्रखंड के समीप उन लोगों ने अनियंत्रित होकर सड़क पर मौजूद एक बछिया को धक्का मार दिया। घटना में मौके पर ही बछिया की भी मौत हो गई। जबकि प्रदीप चौधरी की भी घटना में मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।