देवघर। सूबे में हेमंत सरकार द्वारा तंबाकू उत्पादों की बिक्री व उत्पादन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने के बाद जिले में उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार द्वारा गठित छापेमारी टीम की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में पहला एफआईआर तंबाकू उत्पाद बिक्री के खिलाफ दर्ज किया गया है। सिविल सर्जन द्वारा गठित टीम मंगलवार को सुबह 11 बजे के आसपास जिले के सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के बलीडीह मोड़ के समीप दौंदिया नावाडीह गांव में छापामारी कर 2600 पैकेट तैयार बीड़ी व 130 बोरा कच्चा बीड़ी व दो बाईक आदि पुलिस घटनास्थल से बरामद किया है। इस बाबत सोनारायठाढ़ी थाना में एएसआई कमल कुमार श्रीवास्तव के लिखित प्रतिवेदन पर दौंदिया नावाडीह गांव निवासी किशन देव चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
दर्ज मामले में कहा गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी टीम गांव पहुंची जहां आरोपी ताबंकू उत्पादन से संबंधित सामग्री की खरीद बिक्री करते पकड़े गए। इसी क्रम में सुपर स्प्लेंडर बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच-15-एम-4127 व बजाज डिस्कवर बाइक जेएच-15-एम-0532 में 1-1 बोरा जर्दा व बीड़ी पत्ता लदा हुआ जप्त किया गया। इसके अलावा छापेमारी टीम द्वारा 2600 पैकेट तैयार बीड़ी, 130 पैकेट कच्चा बीड़ी, केंदू बीड़ी पत्ता 97 बोरा, बीड़ी बनाने में प्रयोग किए जाने वाला जर्दा 117 बोरा आरोपी किशन देव चौधरी के घर के तीन कमरों से बरामद किया गया। छापेमारी टीम द्वारा मौके से जप्त बाइक व तंबाकू उत्पादन सामग्री को जप्त कर थाना लाया गया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में लगी हुई है। छापेमारी टीम का नेतृत्व स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक डॉ राजीव कुमार कर रहे थे। इसके अलावा टीम में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मी के अलावा पुलिस बल के जवान भी मौजूद थे।