देवघर। सोमवार को नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल द्वारा नगर निगम के सभी सफाई कर्मियों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया।
इस दौरान नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल ने कहा कि गोड्डा सांसद श्री निशिकांत दुबे के सहयोग से सभी सफाई कर्मियों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है। ऐसे में आप सभी जिलावासियों से भी अपील होगी कि कोरोना के इस जंग में कोरोना वाॅरिर्यस का हर संभव सहयोग करें, ताकि उनके हौसले बुलंद रहे।
इसके अलावे नगर आयुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में जागरूक्ता का काफी अहम रोल है। ऐसे में हम सभी को चाहिए कि स्वच्छता और सतर्कता के साथ बिना घबराएं इसका मुकाबला करें। कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम में सबसे मददगार साबित हो रहा है। सही तरीके से हाथ धोने पर कोरोना वायरस से आसानी से बचा जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा, बाहर से आते ही हाथ अच्छी तरह साबुन से साफ किए जाने चाहिए। हाथ धोने का जो सही तरीका है उसका अनुसरण करें। अपनी हथेलियों को सही तरीके से साबुन लगाकर मलें, इसके बाद हथेली के पिछले हिस्से को सही तरीके से साबुन से साफ करें, अंगुलियों के बीच का जो हिस्सा है, उस पर भी अच्छी तरह से साबुन लगाकर उसे साफ करें। उंगलियों के बाद दोनों हाथों के नाखूनों को भी खूब अच्छी तरह से साबुन से साफ करना चाहिए। नाखूनों, अंगूठे और कलाई तक दोनों हाथों को अच्छी तरह से साबुन लगाकर पानी से धोएं। इस तरह हाथ धोने और स्वच्छ रहने पर कोरोनावायरस के खतरे को टाला जा सकता है।
स्वच्छता को बनायें अपने जीवन का अभिन्न अंगः शैलेन्द्र कुमार लाल
नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल ने कोरोना से बचाव को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि हैंड सैनिटाइजर डॉक्टर और चिकित्सा में शामिल स्टाफ के लिए आवश्यक है, क्योंकि हर रोगी की जांच के उपरांत डॉक्टर बार-बार साबुन से हाथ धोने नहीं जा सकते, इसीलिए वे हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का बचाव हैंड सैनिटाइजर से होता है, वैसी ही सुरक्षा साबुन से हाथ धोने पर भी हासिल की जा सकती है। मौके पर उपरोक्त के अलावे निगम के विभिन्न अधिकारी, अभियंता एवं नगर निगम के कर्मी, सफाई कर्मी आदि उपस्थित थे।