नई दिल्ली। कोरोना का कहर जारी है, अन्य देशों के मुकाबले भारत में कोविड19 यानी कोरोना का प्रसार कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश भर के 40,263 लोग कोरोना से संक्रमित हुआ है, जिसमें 10,880 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 1306 लोगों की मौत हो गई है। मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना की रफ्तार कम है, देशवासियों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है, सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। बता दें कि सोमवार से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया जो 17 मई तक चलेगा।