रांची। सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ने सभी जिला के उपायुक्तों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये बात की और आइसोलेशन सेंटर को पूरी तरह क्रियाशील करने का निर्देश दिया। रांची स्थित सदर अस्पताल में 200 बेड का आइसोलेशन वार्ड जरूरी उपकरणों से तैयार करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि चिकित्सक, नर्स व चिकित्सा से जुड़े अन्य लोगों को मुस्तैदी से तैयार रखें। कावरंटाईन सेंटर में समुचित व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। मास्क, सैनिटाइजर की आवश्यकता को पूरा करने के लिए स्वंय सहायता समूह व अन्य की मदद लें।
आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों के लिए पास निर्गत करें
मुख्यमंत्री ने विडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान जिला के वरीय पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को निदेश दिया कि आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों के लिए पास निर्गत किया जाए। ताकि लॉकडाउन में सिर्फ वही लोग बाहर निकल सके जो आवश्यक सेवाओं में लगे हुए हैं अन्य व्यक्तियों को इससे अलग कर घर के अंदर ही रहने के लिए प्रेरित किया जा सके ।
धार्मिक स्थल पर भीड़ न हो, सोशल मीडिया पर रखें नजर
मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ न हो। यह सुनिश्चित होना चाहिए। रामनवमी जुलूस, चैती दुर्गा पूजा में आयोजित होना वाले मेले का आयोजन न हो यह जन सहयोग से सुनिश्चित करें। ताकि संक्रमण न फैले। सोशल मीडिया पर गलत सूचना देने वालों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई करें।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी, अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, पुलिस महानिदेशक एमवी राव, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपालजी तिवारी उपस्थित थे।