भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आने के पहले देवघर में तैयारी जोरों पर है। महामहीम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का देवघर परिभ्रमण कार्यक्रम शनिवार को निर्धारित है। 12 : 30 बजे महामहिम बाबा बैद्यानाथ का दर्शन करेंगे। महामहिम के आगमन के पहले सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रहेगी। जिला प्रशासन ने आम श्रद्धालुओं के लिए सर्कुलर जारी कर सूचित किया है कि महामहीम राष्ट्रपति द्वारा अपराह्न लगभग 12 : 30 बजे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की जायेगी। ऐसे में बाबा मंदिर परिसर के साफ-सफाई एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूर्वाह्न 10: 00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक आम श्रद्धालुओं के लिए बाबा मंदिर परिसर में प्रवेश निषेध रहेगा। माननीय राष्ट्रपति महोदय के पूजा-अर्चना कार्यक्रम के पश्चात अपराह्न 3: 00 बजे से आम श्रद्धालुओं के लिए पुनः सामान्य रूप से मंदिर प्रवेश आरंभ हो जाएगा। इस दरम्यान श्रद्धालु मानसरोवर के निकट नेहरू पार्क प्रवेश द्वार से होकर क्यू कॉप्लेक्स में दर्शन पूजा हेतु प्रतिक्षारत हो सकते हैं जहां श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पेयजल, शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है। राष्ट्रपति महोदय के उपर्युक्त कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं एवं शहरवासियों से सहयोग की अपील की है।