देवघर। बीते मंगलवार की थोड़ी देर की बारिश ने नगर निगम का पोल खोल कर रख दिया है प्रायःशहर के सभी वार्डो के लोगों का जीवन जीना दूभर हो गया है। बारिश का पानी नाली और सड़क से बहते हुए लोगों के घरों में जाकर जमा हो गया है । ऐसा ही एक वाकया वार्ड नंबर 14 में देखने को मिला जहां का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है सड़क पर बहती नाली का पानी लोगों के घर के अंदर प्रवेश कर गया है इससे घर में रखे सारे सामान भींग गए हैं और लोगों के घरों के इलेक्ट्रॉनिक सामान पूरी तरह वरवाद हो गया है चाहे वो टेलिभिजन हो या फिरिज या फिर इन्वर्टर।वही वार्ड नo 14 के स्थानीय निवासी मनोज कुमार उर्फ गौरव झा, पुष्पा कुमारी,रेणु देवी आदि ने बताया कि वार्ड नo14 के किसी भी मुहल्ले में नाली की व्यवस्था नहीं है अभी तत्काल कुछ खाली प्लाट है जिस पर सभी के घरों के नाली का पानी जाकर जमा होता है किंतु जो भी खाली प्लॉट है उसमें चारदीवारी किया हुआ है थोड़ी देर के बारिश में वह भी पूरी तरह भर जाता है और पानी आगे जाने की जगह वापस लोगों के घरों में घुस रहा है जिससे छोटे-छोटे जीवाणु विषाणु भी उस पानी के साथ घर में प्रवेश कर रहा हैं और खाने पीने की समानों तक पहुंच रहा है जिससे सभी को एक अनजानी विभिन्न प्रकार के बीमारी फैलने का भय सताने लगा है।बरहाल देखना होगा कि नगर निगम इस कुव्यवस्था से लोगों को निजात दिलवाता है या मुहल्ले वालों को यू ही नर्कमय जीवन जीने को विवश होना पड़ेगा।