महाशिवरात्रि के मौके पर देवनगरी, देवघर में भव्य बारात निकाली गई जिसमें देश दुनिया से लाखों शिव भक्त बाबा कि बारात में शामिल हुए। इस अवसर पर पूरे रास्ते को दुल्हन की तरह सजाया गया है। रंगीन विद्युत सज्जा से पूरा बारात मार्ग रात में भी दिन का अहसास करा रहा है। वही इस शिव बारात में लगभग दो दर्जन से अधिक झांकियां शामिल है, जिसमें मी -थ्री राक्षस एवं देश भक्ति झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र है।
इस झांकी में एक छह साल की बच्ची भारत माता के किरदार में दिखाई दी। शिव बारात समिति के सदस्यों के अनुसार, मी-थ्री राक्षस का मतलब है कि एक ही पेट से तीन राक्षस निकलते दिखेंगे। जिसका संहार भगवान शिव अपने हाथों से करेंगे।वही अगर सुरक्षा कि बात करे तो इस बार जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। देवघर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक शिव भक्तों की भीड़ के मद्देनजर 74 जगहों पर दर्शानार्थिंयों के लिए ढाई हजार पुलिस के जवानों कि तैनाती कि गयी है।