किसानों के लिए राहत भरी खबर है, झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने सारवां के एक कार्यक्रम में कहा है कि 15 दिसंबर से क्रय केन्द्र के माध्यम से धान की खरीददारी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। हमारी कोशिश है कि तय तिथि से धान की खरीददारी शुरू हो जाय। दरअसल, कृषि मंत्री सारवां पंचायत भवन में जनता के साथ संवाद कर रहे थे, उसी दरम्यान किसानों ने अपने दर्द को बयां करते हुए कहा कि धान क्रय केन्द्र नहीं खुलने के कारण औने-पौने दाम पर धान बेचने को विवश है। क्योंकि उन्हें आलू का बीज, खाद, इत्यादि खरीदना है।
हालांकि अब तक पूर्ण कटनी नहीं हुई लेकिन बीज की खरीदारी को लेकर धान बेच रहे हैं। गेहूं लगाने का समय है कुछ लगा चुके हैं और कुछ लगना बाकी है। इसके साथ ही आलू व अन्य हरी सब्जियों की बुवाई की जा रही है। इन सबके लिए पैसे की आवश्यकता है, फिलहाल धान, अन्य व्यापारियों के पास बेंच कर काम चलाना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक फिलहाल बाजार में धान का दाम ग्यारह सौ से तेरह सौ प्रति क्विटंल बिक रहा है, वहीं पैक्स के माध्यम से इसे दो हजार पांच सौ प्रति क्विंटल मिलता, जिससे किसानों को मुनाफा होता।