देवघर। झारखंड मुक्ति मोर्चा(जेएमएम) में अरसे बाद सांगठनिक बदलाव किया गया है। जानकारी के मुताबिक संजय कुमार शर्मा को देवघर जिला जेएमएम का नया अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं सचिव के रूप में बाबुराम सोरेन, कोषाध्यक्ष – मनोज दास, उपाध्यक्ष – सरोज सिंह, दिनेश्वर किश्कु, इस्तीयाक मिर्जा को बनाया गया है। संजय शर्मा मानिकपुर पंचायत के मुखिया भी रह चुके हैं। जेएमएम के वरिष्ठ नेता परिमल सिंह उर्फ भूपेन सिंह नव नियुक्त टोली को शुभकामना प्रेषित की और कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में नई ऊंचाईयों को छुएगा वहीं संजय कुमार शर्मा को जिला अध्यक्ष बनाने जाने के बाद जेएमएम नेता सुरेश साह ने सोशल मीडिया में फोटो कर खुशी जाहिर किया और कहा कि आशा है कि इनके कुशल नेतृत्व में जेएमएम जिला में और मजबूत होगा।