देवघर। देवों का घर कहे जाने वाले देवघर में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये, कोरोना से किसी की जिंदगी न उजड़े इसके लिए प्रशासन, जनप्रतिनिधि के साथ – साथ कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी राहत कार्य में जुट चुके हैं। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया है। ऐसी विषम परिस्थिति में सनातन फाउंडेशन के कार्यकर्ता लोगों के बीच राहत सामग्री बांट रही है।
सनातन फाउंडेशन के चेयरमैन विजय प्रताप सनातन अपनी धर्मपत्नी सुप्रिती सिंह एवं अपने फाउंडेशन के तमाम सदस्यों के साथ लगातार लोगों की मदद पहुंचा रहे हैं। विजय प्रताप सनातन ने बताया कि लगातार 56 दिनों से फाउंडेशन 1600 से ज्यादा जरूरतमंद परिवार को करीब 1 सप्ताह भर के लिए राशन सामग्री उपलब्ध करा चुकी है। देवघर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर जाकर राशन पहुंचाने का कार्य निरंतर चलता आ रहा है और आगे भी चलता रहेगा। राशन सामग्री में चावल,दाल, आटा, आलू, चूड़ा, सरसों तेल, नमक, मुरी आदि दिया जा रहा है। यही नहीं राशन सामग्री के साथ-साथ उन्हें कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा एवं वैसे लोगों को माक्स, सैनिटाइजर, साबुन भी उपलब्ध कराया जा रहा है जिन्हें आवश्यकता है। वास्तव में सनातन फाउंडेशन के सदस्य संजीव कुमार झा, सुप्रीति सिंह,अभिजीत सिंह, आशा कुमारी सिंह, विशाल चंद्रवंशी, रवि मिश्रा, मिट्ठू सिंह, अभय प्रताप, युगल राज, मनोरंजन सिन्हा, मनीषा सिंह, सन्नी एवं राजेश कर्मवीर कोरोना योद्धाओं के रूप में उभरे हैं।