राँची। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण उत्पन्न इस वैश्विक संकट में ब्रज गोपिका सेवा मिशन द्वारा (Chief Minister Disaster Relief Fund ) मुख्यमंत्री राहत आपदा कोष में 2 लाख 50 हजार की सहायता राशि जमा कराई गई है। संस्था द्वारा बताया गया कि इस वैश्विक महामारी में वे अपने तरफ से जरूरतमंद लोगों तक हर संभव सहायता पहुंचा रहे हैं। साथ ही चैरिटी के माध्यम से चलने वाला यह संस्था वैश्विक महामारी में सरकार के साथ लोक हित के कार्यों में तत्परता से कार्य कर रही है
एक सवाल में जवाब में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस संक्रमण की घड़ी में हर कोई राज्य के राहत कोष में अपना योगदान दे सकते हैं, ताकि सरकार कमजोर व निरीह लोगों को भोजन, अनाज वितरण, स्वास्थ्य सेवा आदि में इसका उपयोग कर सकें.