जिला प्रशासन ने कहा ख़ुद का बचाव ही दूसरों का बचाव है
साहिबगंज। गुरुवार को देर रात 101 प्रवासी श्रमिक साहिबगंज पहुंचे, जो पंजाब, UP, छत्तीसगढ़, बिहार, केरल और लोहरदगा से आये थे। सभी श्रमिकों का जिनका प्रारंभिक जांच और होम कोरेंटिंन हेतु निबंधन पॉलीटेक्निक कॉलेज साहिबगंज में किया गया।
प्रवासी श्रमिक बसों के द्वारा साहिबगंज पहुंचे थे। इन श्रमिकों में 21 राजमहल प्रखंड के और 09 उधवा बरहेट -13, मंडरो-2, तालझरी -33, पतना -14, साहेबगंज -2, बोरिओ -1, दुमका -बरहरवा-05 प्रखंड के है। जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभिक जांच कर एवं भोजन कराकर इन्हें अपने घरों में होम क्वारंटाइन हेतु भेज दिया गया।
बता दें कि जिला प्रशासन ने उन श्रमिकों के खाने तथा मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था की थी । सभी श्रमिकों को आने के तुरंत बाद खाना खिलाया गया तथा उनकी जांच की गई। जिला प्रशासन द्वारा श्रमिकों को सही सलामत घर वापस भेजा जा रहा है तथा उनका मेडिकल कार्ड भी निर्गत किया का रहा है, इस प्रक्रिया में प्रतिनियुक्त मेडिकल टीम एव मेडिकल कर्मियों का मत्वपूर्ण योगदान रहा है। मेडिकल कर्मी द्वारा श्रमिकों को फिलहाल घर मे कोरेंटिंन रहने एवं सचेत रहना बताया गया तथा उन्हें संक्रमण के फैलाव के घटकों को भी बताया गया