साहिबगंज। उपायुक्त वरूण रंजन ने जानकारी दी है कि बर्द्धमान में फंसे साहिबगंज के मजदूरों को वापस लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां पहुंचने के बाद मज़दूरों की स्क्रीनिंग तथा जांच की जाएगी तथा सामान्य होने के पश्चात इन मज़दूरों को होम कोरेंटिंन किया जाएगा एवं किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर तत्काल इन्हें सरकार के कोरेंटिंन में रखा जाएगा।
उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा वापस लाये जा रहे ये मज़दूरों बरहेट लाये जाएंगे तथा यहां उनकी प्रारंभिक जांच तथा स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि बरहेट में इन मज़दूरों के लिए खाने तथा सोने की व्यवस्था की गई है। साथ ही साथ वापस लाये जाने के क्रम में प्रशासन ने बसों में इनके खाने की व्यवस्था की तथा इन्हें सेनेटाइजर तथा मास्क भी वितरित किया है। उन्होंने बताया कि तथा बर्द्धमान से लाये जा रहे इन मज़दूरों की कोरेंटिंन अवधि में सतत जांच के साथ इन पर निगरानी रखी जायेगी इसके लिए जिला प्रशासन ने संबंधित पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की जो इन पर निगरानी रखने के साथ इनकी बराबर अंतराल पर जांच किये जाने को सुनिश्चित भी करेंगे।
उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि इन मज़दूरों को वापस लाये जाने के पश्चात मनरेगा में इनका पंजीकरण किया जाएगा तथा जिनके पास जिस प्रकार का कौशल होगा उन्हें उस अनुरूप काम भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि झरखण्ड सरकार के निर्देशनुसार जिला प्रशासन बाहर फंसे जिले के मज़दूरों को वापस लाने के लिए प्रयासरत तथा सभी प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए इन मज़दूरों को वापस लाया जा रहा है साथ ही साथ इनकी स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है।