पाकुड़। देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है, इसी बीच पाकुड़ जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए फोन नं. जारी किया है। कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के इलाज हेतु मेसो अस्पताल लिट्टीपाड़ा रिंची ट्रस्ट द्वारा संचालित को कोविड-19 मैनेजमेंट हॉस्पिटल के रूप में चिन्हित किया गया है। किसी भी विपरीत परिस्थिति में कोविड-19 मैनेजमेंट हॉस्पिटल एवं सदर अस्पताल पाकुड़ से संपर्क निम्नांकित मोबाइल नंबरों पर किया जा सकता है :-
कोविड-19 मैनेजमेंट हॉस्पिटल, लिट्टीपाड़ा – 9508381332
सदर अस्पताल, पाकुड़ – 9508399012
कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर
सेंट्रल हेल्पलाइन: 011- 23978046, 1075 (TOLL FREE)
झारखंड हेल्पलाइन :-104, 181
जिला नियंत्रण कक्ष कोविड-19 : 06435-222065/ 9262216191