धनबाद। शुक्रवार को सुबह स्पेशल ट्रेन के द्वारा 1200 श्रमिक सवारियों को लेकर देर रात हटिया स्टेशन पहुंचाया गया। वहां से जिलावार सभी को बस द्वारा भेजा जिसमें धनबाद के 44 मजदूर थे। जिला प्रशासन के मुताबिक हैदराबाद से लौटे धनबाद के सभी 44 मजदूर स्वस्थ हैं।मजदूरों को प्रशासन द्वारा स्वागत कर धनबाद लाया गयास जहां उनका स्वास्थ्य जांच हुआ, जिसमें सभी मजदूर स्वस्थ पाये गये।
जिला प्रशासन द्वारा सभी मजदूरों को अल्पाहार तथा सूखा राशन प्रदान की गई, उसके बाद उन्हें सकुशल उनके घर तक पहुंचाया गया। साथ ही, सभी को निर्देश दिया गया कि वे सामाजिक दूरी बनाकर होम क्वारंटाइन का पालन करें एवं सरकार द्वारा समय – समय पर जारी किये गये दिशानिर्देश को अमल में लायें। बता दें कि शुक्रवार की सुबह करीब पांच स्पेशल ट्रेन से झारखंडी मजदूरों को रांची लाया गया था जहां पर प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें गृह जिला भेज दिया गया था। कोरोना के चलते ये सभी मजदूर फंसे हुए थे। झारखंड सरकार ने कहा कि विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूर भाईयों और छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है सभी को वापस लाया जायेगा, जिसकी शुरूआत तेलगांना और राजस्थान के कोटा से की जा चुकी है।