रांची। लॉकडाउन के बाद देश ठहर गया है, जो जहां हैं वहीं फंस गये। इसमें सबसे ज्यादा दिक्कत उन बुजुर्गों की हुई है जो अकेले हैं या फिर किसी कारण अकेले फंस गये हैं। लगातार उनके स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं जाहिर की जा रही थी लेकिन झारखंड पुलिस ने उनकी चिंता दूर कर दी है। गुरुवार को झारखंड पुलिस द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि अकेले रह रहे बुजुर्गों को चिंता करने की कोई बात नहीं है उनकी सेवा में झारखंड पुलिस है।
झारखंड पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राज्य में लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक वाहनों का परिचालन इत्यादि बंद होने के कारण विभिन्न क्षेज्ञ से ऐसी सुचनाएं प्राप्त हुई है कि वैसे बुजुर्ग जिनके पुत्र या रिश्तेदार उनके साथ नहीं रहते हैं या लॉकडाउन के कारण उनके साथ नहीं है, को बीमारी के हालत में आकस्मिक चिकित्सीय सुविधायें तथा दवा प्राप्त करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है वैसे लोगों की सूचना डायल 100 पर देने पर पुलिस अपने वाहन से अस्पताल/चिकित्सिक पहुंचायेगी। यही नहीं उस बुजुर्ग के लिए दवाई का प्रावधान भी झारखंड पुलिस द्वारा की जायेगी। इस बाबद पुलिस महानिदेशक झारखंड के द्वारा सभी जिला के वरीय पुलिस अधीक्षकों/ पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश भी जारी किये गये हैं। झारखंड पुलिस के इस पहल की चारों ओर प्रशंसा की जा रही है।