नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार को देशवासियों ने खुद पर कर्फ्य लगाकर घरों में बंद रहे। शाम पांच बजते ही लोग अपने – अपने घरों के बालकोनी में आकर ताली, थाली, शंख, घंटी इत्यादि बजाकर कोरोनो के शूरवीरों का आभार व्यक्त किया। लोगों ने जनता कर्फ्यू का पालन किया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सभी देशवासियों के सुर में सुर मिलाते हुए उन सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जो अपने और अपने परिवारजनों के जीवन का जोखिम उठाते हुए भी राष्ट्र के स्वास्थ्य की रक्षा कर रहे हैं। भारत सरकार के मंत्रियों ने भी घंटी और शंख बजाकर शूरवीरों का अभिवादन किया। रविवार को सुबह सात बजे से ही देश की सड़के वीरान दिखी लोग अपने घरों में खुद को कैद कर लिया। बॉलीवुड से लेकर, उद्योग जगत, खेल जगत समेत सभी हस्तियों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए घर में रहने की अपील की। बता दें कि गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता को रविवार को जनता कर्फ्यू करने का आग्रह किया है जिसका आज व्यापक असर दिखा। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए देश की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।