रांची। झारखंड में दो सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने जा रहा है। महागठबंधन की ओर एक सीट पर झामुमो सुप्रीमों शिबू सोरेन तो दूसरी सीट पर शहजादा अनवर ने पर्चा दाखिल किया किया है जबकि बीजेपी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश उम्मीदवार हैं। कांग्रेस के द्वारा शहजादा अनवर को उम्मीदवार बनाये जाने के बाद आंतरिक कलक खुल कर सामने आ गई है। विधायक इरफान अनवर मुखर होकर अपने नाराजगी का इजहार कर रहे हैं। राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनाए जाने से नाराज पूर्व सांसद् फुरकान अंसारी के आवास पर शनिवार को स्थानीय कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता जुटे। वहां पर उस पत्र का भी खुलासा हुआ जिसमें फुरकान अंसारी को राज्यसभा सदस्य बनाये जाने की मांग को लेकर कांग्रेस के विधायको ने पत्र लिखा था।
अंसारी के लिए इस पत्र को विधायक नवीन विक्सल कोंगाडी ने लिखा था, अन्य विधायकों के साथ – साथ प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के भी हस्ताक्षर थे। बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव के दौरान गोड्डा सीट के बदले फुरकान अंसारी को राज्यसभा भेजे जाने की बात की गई थी लेकिन येन वक्त पर शहजादा अऩवर को उम्मीदवार को बनाये जाने के बाद कांग्रेस के अंदर कलक का उफान आ गया है। लोग तो कयास यह भी लगा रहे हैं कि कहीं मध्यप्रदेश की तरह झारखंड में भी कांग्रेस फूट के कगार पर तो नहीं है।