रांची। झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर दांव – पेंज जारी है लेकिन इसी बीच आजसू क द्वारा समर्थन दिये जाने के बाद बीजेपी उम्मीदवार दीपक प्रकाश का राज्यसभा जाना लगभग तय हो गया है, जबकि झामुमो से शिबु सोरेन का जीत पहले से तय है। वहीं कांग्रेस में चुनाव के पहले ही अंतरूनी कलह खुलकर सामने आ गया है।
बीजेपी उम्मीदवार दीपक प्रकाश को जीत के लिए 27 वोटों की जरूरत है। बीजेपी के पहले से 25 विधायक हैं। दो आजसू विधायकों और निर्दलीय अमित के साथ आने से बीजेपी के खाते में 28 वोट हो गए हैं। अगर बाबूलाल मरांडी पर फैसला आ गया तो वोटों की संख्या बढकर 29 हो जायेगी । दूसरी तरफ कांग्रेस की अंदरूनी कलह से शहजादा अनवर की जीत पर चुनाव से पहले संकट के बादल मंडराने लगे हैं। हांलाकि यह झारखंड है यहां कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगा क्योंकि यही वो झारखंड है जहां से परिमल नाथवाणी बिना किसी दल के नेता होने के बावजूद दो दो बार राज्यसभा पहुंचे हैं।