कोच्चि (केरल)। दुबई जाने वाले फ्लाईट से 289 यात्रियों को उतार दिया गया। दरअसल कोच्चि हवाई अड्डे पर दुबई जाने वाले फ्लाईट में सवार यात्रियों में एक कोरोना वायरस से प्रभावित पाया गया, जिसमें कोरोना वायरस के पॉजीटिव लक्षण पाये गये। यात्री ब्रिटिश नागरिक है। कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रवक्ता के मुताबिक यह यात्री 19 लोगों के उस समूह का हिस्सा है जो केरल के मुन्नार शहर में छुट्टियां मना रहा था और निगरानी में था। उन्होंने बताया कि वह मुन्नार में अधिकारियों को इनफार्म किये बगैर कोच्चि हवाईअड्डा पहुंचने के लिए समूह में शामिल हो गया। जब टेस्ट का रिजल्ट आए तो अधिकारियों को मालूम चला कि वह कोच्चि हवाईअड्डे पर है और अमीरात के एक विमान से यात्रा कर रहा है। पहले तो उसके समूह के सभी 19 यात्रियों को उतारने का फैसला किया गया। प्रवक्ता ने कहा, ‘अब बाकी के 270 यात्रियों को भी उतारने और उन्हें जांच के लिए अस्पताल भेजने का फैसला किया गया है।’
गौरतलब है कि कोरोना को विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महामारी घोषित किया गया है। भारत में कोरोना वायरस के पीड़ित व्यक्तियों का आंकड़ा सौ पार कर चुका है। सरकार के द्वारा कोरोना से बचने के लिए नागरिकों को ऐहतियात बरतने कहा जाता है। लगातार जागरूकता फैलाया जा रहा है। क्योंकि जागरूकता ही इसका बचाव है। कोरोना वायरस के चलते भारत में दो मौतों समेत दुनिया में पांच हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।