हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ है। बताया जाता है कि पुलिस ने गांव से सात दर्जन से अधिक विदेशी शराब की बोतल को बरामद किया एवं विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बिहार में शराब की खरीद – ब्रिकी एवं सेवन पर पाबंदी है। ऐसे में छापेमारी में इतने मात्रा में शराब की बोतल मिलना बड़ी बात है। इसका मतलब है कि लोग कानून को धोखे में रखकर अपनी मन की चलाने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी कि मथुरापुर गांव में दिलीप भसह के मकान में शराब का कारोबार किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर कल देर रात में की गई छापेमारी में 91 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है। बरामद शराब हरियाणा निर्मित है। सूत्रों ने बताया की इस कार्रवाई में धन्यवाद दिलीप बसह को गिरफ्तार कर लिया गया है कड़ी पूछताछ के बाद कारोबारी को आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा।