देवघर। जामताड़ा के बाद देवघर में साइबर अपराधियों का तांडव बढ़ गया है। आये दिन कोई न कोई साइबर अपराधियों के चपेट में आ जाता है । एटीएम क्लोनिंग कर बैंक खाते से अवैध रूप से रुपयों की निकासी को लेकर जसीडीह थाना क्षेत्र के देवपुर पोस्ट अंतर्गत दर्दमारा गांव निवासी संतोष कुमार दास ने साइबर थाना में शिकायत देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। दिए गए शिकायत में जिक्र किया गया है कि भारतीय स्टेट बैंक के तिवारी चौक स्थित शाखा में उनका बैंक खाता है। जिसमें वह बहुत कम ट्रांजैक्शन व लेनदेन करते हैं। 14 फरवरी को अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनके बैंक खाते से 19 हजार 994 , 5 हजार, 10 हजार व 10 हजार रुपए कर चार बार में कुल 44 हजार 994 की अवैध तरीके से निकासी कर ली गई। जिसके बाद आरोपियों ने 15 फरवरी को फोन कर उनका एटीएम कार्ड भी बंद करा दिया। जिसकी उन्हें भनक तक भी नहीं लगी और इस अवैध निकासी से संबंधित उनके मोबाइल पर किसी भी तरह का मैसेज भी नहीं प्राप्त हुआ। 27 फरवरी को उनके इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए बैंक से पैसा कटना था तो वह बैंक पहुंचे। जहां उन्हें जानकारी मिली कि उनके बैंक खाते में महज 912 रुपए ही मौजूद हैं। शेष रकम की निकासी अवैध रूप से कर ली गई है। जिसके बाद उन्होंने साइबर थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दी। शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।