रविवार को नीतिश कुमार द्वारा बिहार की राजधानी पटना में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में कम भीड़ आने पर नेताओं ने चुटकी लेना शुरू कर दिया है। सम्मलेन पर तंज कसते हुए लालू प्रसाद के बड़े बेट सह राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजप्रताप ने कार्यकर्ता सम्मेलन की तस्वीर को शेयर करते हुए ट्वीटर पर लिखा कि कि बधाई हो चच्चा। पूरा पटना रैली के रंग में रंग गया, हुजूम ऐसा था कि पटना छोटा पर गया।
गांधी मैदान का 56 इंच नीचे धंसने जैसी खबरें आ रही है। बता दें कि रविवार के शाम से ही सोशल मीडिया पर जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन की कई तस्वीरे शेयर हो रही है, जिसमें अपेक्षाकृत भीड़ कम दिख रही है। हांलाकि देवघर समाचार इन तस्वीरों की कोई पुष्टि नहीं करता है।
वहीं हम पार्टी ने नीतिश पर कमेंट करते हुए कहा कि जदयू के पास कार्यकर्ता ही नहीं है तो गांधी मैदान में सम्मेलन करनी की जरूरत क्या थी। कांग्रेस ने सम्मेलन को सुपर प्लॉप बताई है। कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि सम्मेलन में बमुश्किल पांच हजार लोगों का जुटान सत्ताधारी पार्टी के लिए खतरे की घंटी है। कहा कि कांग्रेस की नजर में गांधी मैदान में यह अब तक का सबसे विफल आयोजन है।