सोमवार को देवघर के वर्तमान उप विकास आयुक्त (DDC) शैलेन्द्र कुमार लाल ने नगर निगम आयुक्त के रूप में अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया। इस दौरान मौके पर सभी नगर कर्मियों ने नव पदस्थापित नगर आयुक्त का स्वागत किया। साथ हीं मौके पर उपस्थित नगर निगम के पार्षदों ने नगर आयुक्त को शुभकामनाओं के साथ बधाई दी।
पदभार ग्रहण करने के बाद उपविकास आयुक्त-सह-नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल ने कहा कि हमारी प्रार्थमिकता देवघर नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए मूलभूत सुविधाओं को और भी बेहतर बनाना होगा, ताकि देवघर नगर निगम क्षेत्र को और भी स्वच्छ, सुंदर एवं हराभरा बनाया जा सके। इसके अलावे उन्होंने कहा कि चल रहे कार्याें का निरीक्षण कर प्राथमिकता के आधार पर बेहतर कार्य किया जाएगा।