पटना। रविवार को पटना के गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने बिहार के शिक्षकों के वेतन को लेकर कहा कि क्षमता के अनुसार शिक्षकों का वेतन बढाया जायेगा। बता दें कि बिहार के शिक्षक लंबे समय से वेतन बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे हैं। नीतिश राज्य स्तरीय जदूय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अगर अगली बार बिहार की जनता ने मौका दिया तो हर खेत को सिंचाई के लिए पानी का प्रबंध किया जायेगा।
कार्यकर्ता सम्मेलन दौरान उन्होंने बिहार के चुनाव का भी शंखनाद कर दिया। उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस ने केवल अल्पसंख्यकों से वोट मांगे उनके लिए कुछ नहीं किया लेकिन हमने उनके लिए काम किया। हम विवाद की पार्टी नहीं है कार्य की पार्टी हैं। बिहार की बेहतरी के लिए हमने काम किया है और करते रहेंगे। हम वोट की चिंता नहीं करते, जिन्हें वोट देना होगा दीजिएगा। कानून व्यवस्था का उल्लेख करते हुए श्री कुमार ने कहा कि आबादी के हिसाब से बिहार में अपराध का अनुपात कम हुआ है। साथ ही राज्य में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है। उन्होनें कहा कि आइए एनडीए को विधानसभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जिताने का संकल्प लें।