दिल्ली । दिल्ली को हिंसा की आग में झोंकने वालों की अब खैर नहीं। दंगा के हर राज से अब पर्दा उठने वाला क्योंकि सरकार ने दिल्ली दंगे को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। एसआईटी दिल्ली दंगा के हरेक पहुलओं पर सुक्ष्मता से जांच कर दंगाईयों के गिरेबान तक पहुंचेगी। जानकारी के मुताबिक अपराध शाखा के सारे मामले एसआईटी के पास ट्रांसफर कर दिया है।
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आड़ में दिल्ली के उत्तरी – पूर्वी इलाके में जमकर हिंसा और आगजनी की गई थी, जिस कारण डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को अपने जान गंवाने पड़े और दो सौ के लगभग लोग अस्पताल में भर्ती है। इसी हिंसा में दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की मौत हो गई थी। आईबी के एक ऑफिसर अंकित शर्मा को भी दंगाईयो ने मार दिया।