सारठ(देवघर)। बुधवार को देवघर जिले के सारठ प्रखंड कार्यालय परिसर में ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि जनता की समस्याओं का समुचित निदान करना सरकार व जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। आपकी समस्या प्रखण्ड स्तर पर हीं दूर करने के प्रयास हेतु सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आने वाले समय में देवघर जिला अंतर्गत सभी प्रखण्डों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसके पश्चात पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों के समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों के शिकायतों को उपायुक्त ने बारी-बारी से सुन रोजमर्रा की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया।
उपायुक्त ने दिव्यांग बिरमा को ऑन द स्पॉट पेंशन देने की स्वीकृति
सरकार आपके द्वार क्रार्यक्रम के दौरान उपायुक्त नैन्सी सहाय ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर जरूरतमंदों का योजना का जल्द से जल्द लाभ दिया जाय। इसके अलावे उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ आमजनमानस को सरकार की जनहितकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी और उन्हें बतलाया कि इन योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करें साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभ लेने की पात्रता के बारे में जानकारी दी। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त नैन्सी सहाय ने विभिन्न रोजमर्रा की समस्याओं का समाधान ऑन दी स्पॉट किया। इसी क्रम में बिरमा कुमारी को दिव्यांग पेंशन की स्वीकृति उपायुक्त द्वारा दी गयी।
कार्यक्रम की शुरूआत देवघर के उपायुक्त नैन्सी सहाय एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरूआत से पहले कस्तूरबा गांधी की बच्चियों द्वारा स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया।
विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने विभिन्न विभागों यथा- स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, मनरेगा, पंचायती राज, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना, पशुपालन विभाग, झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक आदि के द्वारा लगाए गए स्टाॅल का निरीक्षण कर ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया। इसके अलावा विभिन्न स्तरों पर कार्यान्वित की जाने वाली योजनाओं, कार्यक्रमों के संदर्भ में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अलावे कार्यक्रम में विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, जमीन विवाद से संबंधित विभिन्न आवेदन ग्रामीणों द्वारा दिये गए। इन सभी प्राप्त शिकायतों का रिकाॅर्ड बनाकर संबंधित विभाग को निष्पादन के लिए भेजने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने शैलेन्द्र महतो, सुवास महतो, सुबोध महतो को स्प्रे मशीन का वितरण किया। साथ हीं प्रवीण कुमार महतो को मृदा स्वास्थ्य जांच कीट दिया गया। वहीं स्कूली बच्चों के बीच उपायुक्त ने स्कूल बैग, स्कूल ड्रेस और किताबों का वितरण किया गया।
प्राप्त आवेदनों का तय समय में हो निराकरण : उपायुक्त
उपायुक्त नैन्सी सहाय ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को एक-एक कर सुना एवं सभी को आश्वस्त किया कि समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एक निश्चित समय सीमा तय करते हुए सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करें। इसके अलावे उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय द्वारा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि उक्त कार्यक्रम हेतु सभी अपने-अपने प्रखण्ड मुख्यालय में आवश्यक व्यवस्था एवं प्रचार प्रसार सुनिश्चित करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का लाभ उठा सके एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तथा प्रखण्ड स्तरीय सभी विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर अपने-अपने विभागों के योजनाओं का लाभ योग्य लाभार्थियों को देने, योजना संबंधी शिकायतों का त्वरित निष्पादन एवं आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि आप सभी के समस्याओं का समुचित निदान करना सरकार व जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। आपकी समस्या प्रखण्ड स्तर पर हीं दूर करने के प्रयास हेतु सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आने वाले समय में देवघर जिला अंतर्गत सभी प्रखण्डों के पश्चात सभी पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ आमजनमानस को सरकार की जनहितकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गयी और उन्हें बतलाया गया कि इन योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करें एवं विभिन्न योजनाओं के लाभ लेने हेतु क्या-क्या पात्रता है आदि।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे प्रमुख, उप प्रमुख, उप विकास आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता श्री चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर श्री योगेन्द्र प्रसाद साव, डी.आर.डी.ए निर्देशक श्रीमती नयन तारा केरकेट्टा, भू-अर्जन पदाधिकारी श्री उमा शंकर प्रसाद, स्थापना उपसमाहर्ता श्री परमेश्वर मुंडा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री विशालदीप खलखो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीता कुजूर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी, सारठ एवं संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मी आदि उपस्थित थें।