गुमला की 20 वर्षीय युवती ने गुमला थाना में आवेदन देकर बसिया थाना क्षेत्र के नवाटोली निवासी राम साहू द्वारा शादी का वादा कर शरीरिक संबंध बनाने व पैसा ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें कहा गया है कि आठ अप्रैल 2019 को युवती कौशल विकास की ओर से सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर कौशल विकास की ओर से तमिलनाडु स्थित एक कंपनी में सिलाई का काम करने गयी थी. जून 2019 में युवती का मोबाईल में फोन आया और बसिया निवासी राम साहू नाम बताते हुए बराबर फोन में बात करने लगा. युवती भी उससे फोन में बात करते हुए घुलमिल गयी. इस बीच जुलाई माह में आरोपी ने उससे फोन में आठ हजार रूपये मांगा. जिसके बाद युवती ने उसके बैंक खाता में आठ हजार रूपये डाल दिया. इस बीच आरोपी राम साहू फोन पर युवती को शादी करने की बात कहता रहता था. नवंबर माह में आरोपी ने युवती के कंपनी के मालिक से बात कर शादी करने की बात कह कर छुट्टी करा दिया. इसके बाद 22 नवंबर को गुमला टावर चौक के पास आरोपी से युवती मिली. उसके बाद आरोपी ने युवती को पार्क में घुमाया और बोला की अब हम गुमला में डेरा लेकर रहेंगे और शादी करेंगे. इसके बाद युवती अपना घर चली गयी. इसके बाद 25 नवंबर को आरोपी ने सरनाटोली स्थित एक स्कूल के समीप डेरा लेकर घर का सामान लेने की बात कह कर युवती से पांच हजार रूपये लिया. उस दिन दोनों अपने-अपने घर चले गये. 27 नवंबर को दोनों अपना डेरा आये. वहां आरोपी ने लगातार तीन दिन तक युवती के साथ शादी का वादा कर शरीरिक संबंध बनाया. इसके बाद आरोपी राम साहू ने कहा कि जब कहीं काम लगेगा तब तुमसे शादी कर लेंगे. इस घटना के बाद आरोपी वहां से चला गया. इधर पीड़िता द्वारा लगातार फोन करने पर टाल मटोल कर रहा है. साथ ही युवती द्वारा दिया गया रूपये देने से इंकार कर रहा है. पीड़िता ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.