नई दिल्ली । 30 जनवरी को पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर गमगीन था, लोग श्रद्धापुष्प अर्पित कर रहे थे । इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली के जामिया नगर में एक सिरफिरे ने तंमचा लहराते हुए गोली चला दी । गोली लगने से एक छात्र घायल हो गया जिसका ईलाज एम्स में चल रहा है । दिल्ली पुलिस ने गोली चलाने वाले सिरफिरे को हिरासत में ले लिया है । दिल्ली के न्यू फ्रैंडस कॉलोनी में सघन पूछताछ जारी है ।
दरअसल गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ लोग मार्च निकाल रहे थे जिसमें जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्र भी शामिल थे । छात्रों द्वारा निकाला गया यह मार्च जामिया नगर से राजघाट तक जाना था । इसी बीच एक सिरफिरा अपने हाथ में तमंचा लहराते हुए वहां आ पहुंचा । तमंचा लहराते हुए वह कह रहा था कि मैं हूं राम भक्त गोपाल, आओ तुम्हें देता हूं आजादी । इसी दौरान गोली चल गई और शादाब नाम के एक छात्र को लग गई, जिससे वह घायल हो गया । घायल छात्र का ईलाज एम्स में हो रहा है । फायरिंग करने वाले शख्स ने अपना नाम गोपाल बताया है और खुद को जेवर का रहने वाला बताया है । पुलिस मामले की जांच में जुटी है।