देवघर । हेमंत सरकार के (Jharkhand Cabinate ) के सभी मंत्रियों के बीच बुधवार को विभागों का बंटवारा हो गया है । देवघर जिले को एक बार फिर कृषि एवं पशुपालन व सहकारिता विभाग मिला है । जरमुंडी से काग्रेस विधायक बादल को यह जिम्मेवारी दी गई है वहीं मधुपुर विधायक (जेएमएम) हाजी हुसैन अंसारी को अल्पसंख्यक मंत्रालय का जिम्मा मिला है । बता दें कि रघुबर सरकार में भी देवघर का बोलबाला था, इस बार देवघर की धमक बरकरार है । वैसे जरमुंडी दुमका जिला में पड़ता है लेकिन जरमुंडी विधानसभा का अधिकांश भाग देवघर जिले के अंदर है और बादल की सक्रियता दुमका से ज्यादा देवघर में रहती है । बादल की छवि जनता के बीच सौम्य स्वभाव का रहा है, बादल को कृषि मंत्रालय मिलने पर उनके समर्थकों में जश्न का माहौल है वहीं हाजी हुसैन के समर्थक भी एक दूसरे को बधाई देते नजर आ रहे हैं । विभागों का बंटवारा होने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास गृह, वन, नगर विकास, पथ निर्माण, भवन निर्माण, खनन, शिक्षा और कार्मिक विभाग हैं। जबकि कांग्रेस के पास ग्रामीण विकास, कृषि, सहकारिता, पशुपालन, स्वास्थ्य, वित्त, खाद्य आपूर्ति विभाग आए हैं।
जानें किसे मिला कौन विभाग
रामेश्वर उरांव – वित्त वाणिज्यकर, खाद्य आपूर्ति
मिथिलेश ठाकुर – पेयजल स्वच्छता
जगरनाथ महतो – शिक्षा
जोबा मांझी – महिला एवं बाल विकास
हाजी हुसैन अंसारी – अल्पसंख्यक कल्याण
बादल – कृषि एवं पशुपालन व सहकारिता
आलमगीर आलम – ग्रामीण विकास विभाग, संसदीय कार्यमंत्री
बन्ना गुप्ता – स्वास्थ्य विभाग
चंपई सोरेन- परिवहन विभाग
सत्यानंद भोक्ता – श्रम विभाग