देवघर। नगर थाना में दो पहिया वाहन के क्षतिग्रस्त करने की प्राथिमिकी दर्ज कराई गई हैं। उक्त प्राथिमिकी वाहन मालिक बिहार के चकाई थाना क्षेत्र के हरेंद्र कुमार ने देवसंघ नेशनल स्कूल के बस चालक के ऊपर दर्ज कराई हैं। जिक्र हैं कि वह देवघर बिग बाजार जा रहा था उसी क्रम में राय एंड कंपनी मोड़ के समीप तेजी से लापरवाही से आ रही स्कूल बस चालक ने उसके गाड़ी में धक्का मारते हुए फरार हो गया। जिसमें उसकी पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई,और पीछे का हिस्सा टूट गया। तब वे मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी। पुलिस मामले की प्राथिमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं।
By : Gopal Shrama