देवघर | पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से शिल्पग्राम के सौन्दर्यीकरण के पश्चात बुधवार को उपायुक्त नैंसी सहाय ने नंदन पहाड़ स्थित शिल्पग्राम परिसर में थ्री डी थियेटर और फूड कोट का उद्घाटन किया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि पर्यटन आज दुनिया का सबसे बड़ा उद्योग बन गया है। इस मामले में देवघर जिला की प्राकृतिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहर, उसे पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण क्षेत्र बनाती है। आने वाले समय मे शिल्प ग्राम को अत्यन्त ही आकर्षक, व्यावहारिक एवं व्यापारिक गतिविधियों के प्रमुख केन्द्र के रुप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शिल्प ग्राम का पूरे वर्ष लगातार संचालन सुनिश्चित करने के लिए बेहतरीन एवं गुणवत्तायुक्त आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रबंध किए जाएं। साथ ही देवघर जिला के विशिष्ट विधा को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु शिल्प ग्राम को बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि विलुप्त हो रहे पारम्परिक व पुश्तैनी रोजगार विधा के कलाकारों व हस्तशिल्पियों को हर सम्भव प्रोत्साहन देने की व्यवस्था इस ग्राम में की जाएगी। इसके अलावे उपायुक्त सहाय द्वारा जानकारी दी गई कि जल्द ही शिल्पग्राम के रंग-रोगन के कार्य के साथ लाइट एंड साउंड सिस्टम और एग्रो पार्क का कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा।
उपायुक्त ने थ्री.डी थियेटर व फूट कोर्ट के व्यवस्थाओं का किया अवलोकन
उपायुक्त व अन्य अधिकारियों द्वारा थ्री डी मूवी का आनन्द लेते हुए वहां उपस्थित लोगों से आग्रह किया गया कि वे स्वयं यहां आकर थ्री डी मूवी का आनन्द ले हीं साथ हीं अपने सगे-संबंधियों व आस-पास के लोगों को भी यहां आकर थ्री डी मूवी का आनन्द लेेने हेतु प्रेरित करें। तत्पश्चात उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया गया कि थ्री डी थियेटर का लुफ्त उठाने एवं स्कूली बच्चों के ज्ञानवर्द्धन हेतु उन्हें थ्रीडी थियेटर का भ्रमण कराया जाए, ताकि थ्रीडी थियेटर के भ्रमण से उनके मनोरंजन के साथ-साथ उन्हें विभिन्न जानकारियां भी प्राप्त हो एवं इस थ्रीडी थियेटर के बारे में अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी मिले और वे यहां पहुंच कर इसका आनंद लें।
इसके अलावे उपायुक्त नैन्सी सहाय द्वारा शिल्पग्राम परिसर में बने फूड कोर्ट का अवलोकन करते हुए कहा गया कि इससे शिल्पग्राम व थ्री डी थियेटर में आने वाले लोग थ्री मूवी के साथ-साथ एक हीं जगह पर विभिन्न व्यंजनों का भी आनन्द ले सकेगें। इससे यहां आने वाले पर्यटकों के संख्या में और भी ईजाफा देखने को मिलेगा, जिससे की स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
पर्यटन स्थलों को स्वच्छ रखने में सभी करे सहयोग : उपायुक्त
उपायुक्त नैंसी सहाय ने स्वच्छता को लेकर सभी से अपील करते हुए कहा पर्यटन स्थलों के साथ अपने शहर, गाँव को साफ रखने हेतु हर नागरिक को जागरूक होना पड़ेगा। सभी नागरिकों को अपनी जिम्मेवारी तय करनी पड़ेगी। अपने जिला को स्वच्छ रखने का सबसे पहला कर्तव्य स्थानीय नागरिकों का है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण सिंह, उद्योग महाप्रबंधक सेमरोम बरला, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, उद्योग प्रबंधक राम स्नेही सिंह एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित
थे।
इनपुट : पीआरडी, देवघर