तमाम अफवाहों और चर्चाओं के बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी ने अपनी पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (झाविमों) में पुरानी कमिटी को भंग कर नई टीम की घोषणा कर दी है । नई टीम में विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की को कोई विशेष स्थान नहीं दिया गया है । सूत्रों के मुताबिक विधायक द्वय के अलावे पार्टी के वरिष्ठ नेता और कभी बाबुलाल के काफी करीबी कहे जाने वाले सबा अहमद ने विरोध का बिगुल फूंक दिया है । दैनिक जागरण में छपे एक खबर के मुताबिक सबा अहमद ने कहा है कि अब पार्टी में उन्हीं लोगो को महत्वपूर्ण पद दिए गए हैं जो या तो भाजपा बैकग्राउंड के हैं या फिर भाजपा में विलय करने के हिमायती हैं।
गौरतलब है कि सबा अहमद झारखंड विकास मोर्चा से लंबे समय से जुड़े हुए हैं और पार्टी के स्थापना काल के समय जब कोई साथ नहीं था तब उन्होंने पार्टी को स्थापित करने का काम किया है। सबा अहमद के कथनानुसार अब कोई उन्हें आमंत्रित करेगा तो उस पर विचार करेंगे, फिलहाल तो मुक्त ही हो चुके हैं। वे अभी गैर भाजपा दलों से संपर्क में नहीं हैं।