लोकसभा चुनाव 2019 में निर्वाचन आयोग के द्वारा आचार संहिता उल्लंघन को रोकने एवं उल्लघंन करने वाले पर उचित कार्रवाई के लिए सी – विजिल एप्प बनाया गया है, इस एप्प के जरिये आप भी अपना शिकायत सीधे निर्वाचन आयोग तक पहुंचा सकते हैं । सी – विजिल एप्प के प्रयोग के लिए देश भर मे विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । इसके तहत देवघर में युवा मतदाताओं को सी-विजिल एप्प के प्रयोग हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार के शहर के गुरुकुल संस्थान में स्वीप कोषांग के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी-सह-जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार एवं भीएलडब्ल्यू विनय कुमार ठाकुर के द्वारा वहां उपस्थित छात्र/छात्राओं को सी-विजिल एप्प, वोटर्स हेल्पलाईन एप्प, पीडब्लूडी एप्प, ईभीएम, भीभीपैट, वोटर हेल्पालईन नंबर 1950 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ हीं सभी के स्मार्ट फोन में सी-विजिल एप्प डाउनलोड कराया गया एवं उन्हें इसका प्रयोग करने को कहा गया।
इस दौरान श्री कुमार ने छात्र/छात्राओं से अपील की कि वे सी-विजिल एप्प का प्रयोग करें और जागरूक नागरिक बनें। यदि उन्हें अपने आस-पास कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हुआ दिखाई देता है तो उसका तुरंत फोटो या वीडियो सी-विजिल एप्प पर अपलोड करें। सी-विजिल एप्प के माध्यम से उनके द्वारा अपलोड की गयी सूचनाओं के आधार पर 100 मिनट के अंदर त्वरित कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आपका पहचान गोपनीय रखा जायेगा इसलिए आप सभी आगे आये और निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने हेतु सी-विजिल एप्प का प्रयोग करें, ताकि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन जैसे मामलों पर अंकुश लगाते हुए त्वरित कार्रवाई की जा सके। मौके पर गुरुकुल संस्थान के डायरेक्टर रविशंकर, को-डायरेक्टर एकता रानी, संस्थान में अध्ययनरत विभिन्न छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।