खोजने पर आम इंसान के पास भी पांच – दस हजार रूपये नगदी मिल जाएंगे लेकिन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के पास मात्र साढ़े चार हजार रूपये नगद हैं । यह जानकार आपको विश्वास नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच है क्योंकि उनकी पत्नी गीता कोड़ा ने अपने नामांकन पत्र में इतने ही रूपये की जिक्र की है । सिंहभूम से महागठबंधन की कांग्रेस की प्रत्याशी गीता कोड़ा ने नॉमिनेशन फाइल करने के दौरान अपने हलफनामें में बताया है कि उनके पास कुल 75 हजार 300 रुपये नगद है एवं कुल चल-अचल संपत्ति एक करोड़ 47 लाख 34 हजार 639 रुपये है। जबकि उनके पति मधु कोड़ा के पास चार हजार 500 रुपये नगद है और 67 लाख 17 हजार 564 रुपये की कुल संपत्ति है।
बता दें कि गीता कोड़ा की पिछले लोकसभा चुनाव में गीता कोड़ा की कुल संपत्ति एक करोड़ 4 लाख 8 हजार 670 रुपये थी जबकि इस बार 43 लाख 25 हजार 969 रुपये है । वहीं पिछली बार उनके पास नगद एक लाख 15 हजार रुपये थे जबकि इस बार गीता कोड़ा का नगद इस चुनाव में घटा है ।