देवघर के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ. जुगल किशोर चौधरी(जे. के. चौधरी) को चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष योगदान एवं गरीबों की सेवा के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने सम्मानित किया है। डॉ. जुगल चौधरी को यह सम्मान बुधवार को मधुपुर महोत्सव के दौरान दिया गया है। डॉ. चौधरी को सम्मान मिलने से शहरवासियों में खुशी का माहौल है। लोग कल से ही सोशल मीडिया एवं फोन के जरिये जुगल बाबू को बधाई दे रहे हैं। बता दें कि डॉ. जे. के. चौधरी देवघर समेत संताल परगना, सीमांत बिहार के सुप्रसिद्ध सर्जन हैं, आज के दौर में जहाँ एक तरफ बड़े बड़े क्लीनिक मरीजों से पैसा ऐंठने में जुटे हैं वहीं डॉ. चौधरी उन महरूम गरीबों के लिए आशा की किरण हैं जो पैसे के अभाव में सही ईलाज नहीं करा पाते हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो कई बार डॉ. साहब गरीबों की फीस आधी कर देते हैं या फिर सिर्फ दवाई का दाम लेते हैं। डॉ. चौधरी चिकित्सा क्षेत्र के साथ – साथ सामाजिक क्षेत्र में काफी सक्रिय देखे जाते हैं। वे लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक है, प्यार से लोग उन्हें जुगल बाबू कहकर पुकारते है। जुगल बाबू की लोकप्रियता का आलम यह है कि कुछ महीनों पहले ऑल इंडिया सर्जन एसोसिएशन चुनाव में प्रतिनिधि के तौर पर झारखंड से निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।