दिल्ली समेत ऊत्तर भारत के पांच राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई। भूकंप के झटके से कहीं कोई हताहत की सूचना नहीं है। भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू – कश्मीर में महसूस किये गये। भूकंप का केन्द्रबिंदु अफगानिस्तान के तजिकिस्तान बॉडर को बताया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले बीते साल दो जून को दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए थे। उस समय भूकंप का केन्द्र हरियाणा का रोहतक था। भूकंप की तीव्रता पांच रिक्टर स्कैल मापी गई थी।