पिछले डेढ. महीने से अधिक दिनों से एसडीएम और देवघर के अधिवक्ताओं के बीच चल रहा विवाद खत्म हो गया है. इस विवाद को सुलह करवाने में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने अहम भूमिका निभाई. बता दें कि पिछले दिनों एसडीएम और अधिवक्ताओं के बीच विवाद के बाद वकीलों ने एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार कर दिया था. पिछले 50 से अधिक दिनों से वकीलों ने एसडीएम कोर्ट के बहस में भाग नहीं ले रहे थे.
डीसी के पास शिकायत पहुंचते ही उन्होंने एसडीएम रामनिवास यादव व देवघर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह व प्रणय कुमार सिन्हा को बुलवाकर समझौता करवाया. जानकारी के मुताबिक अब दोनों पक्षों के बीच गिला – शिकवा खत्म हो गया है. देवघर के वकील बुधवार से एसडीएम कोर्ट के बहस में भाग लेंगे. इसके साथ ही अधिवक्ता मंगलानंद झा के विरूद्ध कोर्ट में पैरवी व बहस कार्य पर लगाये गये रोक को एसडीएम ने वापस ले लिया है.