आयुष्मान भारत की शुरूआत 14 अप्रैल को झारखंड से होगी, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी एक रात झारखंड में बिताएंगे. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री पाकुड़ पलामू या चतरा में से किसी एक जिले में पूरी रात रहेंगे. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने इन तीन जिलों का चयन पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ‘आयुष्मान भारत’ योजना के लिए किया है. आयुष्मान भारत योजना के तहत देश की जनता को अपने घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए इस योजना की शुरूआत दो अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर होनी है.
क्या है आयुष्मान योजना
वर्ष 2018-19 आम बजट में घोषित आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य केंद्रों को स्वास्थ्य एवं वेलनेस केन्द्र के रूप में विकसित किए जाएंगे. इन केन्द्रों पर मरीजों को न केवल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, बल्कि लोग बीमार न पड़ें इसके लिए भी लोगों में जागरुकता लाने का काम किया जाएगा. इन केन्द्रों पर देसी चिकित्सा के अलावा योग आदि को भी बढ़ावा दिया जाएगा.केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत चतरा, पलामू और गोड्डा जिला का चयन किया है। इसके तहत एक सीएचसी से सम्बद्ध सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा. प्रधानमंत्री इन तीन जिलों में से किसी एक जिले में एक रात बिताएंगे और इस योजना को वहां लागू करने की तैयारियों का जायजा लेंगे. यह योजना 2 अक्टूबर को पूरे देश में लागू करने की केंद्र की योजना है.