अगर आप वाट्सऐप चला रहे हैं तो सावधान हो जायें. क्योंकि भारतीय वाट्सऐप उपयोगकर्ता पर चीनी हैकर्स नजर गड़ाये हुए है. भारतीय सेना वाट्सऐप उपयोगकर्ता को एलर्ट किया है. एक मिनट नौ सेकेंड के इस वीडियों में सेना ने आगाह किया है भारतीय वाट्सऐप उपयोगकर्ता चीनी हैकर्स के निशाने पर है। बता दें कि इससे पहले भी सेना ने लाइन ऑफ एक्चुआल कंट्रोल(LAC) पर तैनात जवानों के लिए सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दी थी।
जानें क्या है इस वीडियो में –
सेना ने इस वीडियों को 17 मार्च को जारी किया है, वीडियो में कहा गया है कि वाट्सऐप हैंकिग का यह नया जरिया है। चीनी आपकी डिजिटल दुनिया में दस्तक देने के लिए हर तरह के मंचों का इस्तेमाल करते हैं। आपके सिस्टम में दाखिल होने का के लिए वाट्सऐप ग्रुप नया माध्यम है। हांलाकि वीडियो में किसी खास नंबर के बारे में नहीं बताया गया. लेकिन, इसमें बताया गया है कि +86 से शुरू होने वाले चीनी नं. है और वो आपके समूह/ग्रुप में दस्तक देकर जानकारी लेना शुरू कर देते हैं।
बचने का उपाय
सेना द्वारा जारी वीडियो में कहा गया है कि आप अपने ग्रुप/समूह की जांच करे और लगातार इस पर नजर बनाये रखें, कहीं कोई अननोन नं. का घुसपैठ तो नहीं। समूह में सभी को संपर्क नाम से सुरक्षित/सेव करें। अगर आप अपना नं. बदलते तो इसकी जानकारी तुरंत ग्रुप एडमिन को दें एवं सिम कार्ड को नष्ट कर दैं और उस नंबर पर वाट्सऐप को डिलीट कर दें। अलर्ट रहें और सुरक्षित रहें।