पलामू : मुठभेड़ में जोनल कमांडर सहित चार माओवादी ढ़ेर

पलामू। सोमवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर आज तड़के सुबह सीआरपीएफ की 134 वीं बटालियन राज्य पुलिस की एक टीम के द्वारा पलामू जिले के छतरपुर थाना इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान सीआरपीएफ के जवान और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ में  माओवादी सब जोनल कमांडर सहित चार लोग मारे गये।

जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ को गुप्त सूचना मिली कि सब जोनल कमांडर राकेश भुइयां समेत 20  माओवादी तारूदाग गांव के मलंगा पहाड़ के आस – पास छिपे हुए हैं। सूचना के बाद सीआरपीएफ के 134 वीं बटालियन के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया तभी अचानक माओवादियों की दस्ता ने सीआरपीएफ पर हमला बोल दिया। सीआरपीएफ की टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की।  20 मिनट तक चले भीषण मुठभेड़ के पश्चात सीआरपीएफ टीम को भारी पड़ता देख माओवादी घटना स्थल से भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में 02 पुरुष माओवादी एवं 02 महिला माओवादी का मृत शरीर पाया गया, जिसकी पहचान सब जोनल कमांडर राकेश भुइयां, रूबी कुमारी एवं रिंकी कुमारी  के रूप में हुई। साथ ही इनके पास 02 एसएलआर राइफल, 05 मैगज़ीन, 219 राउंड, 08 मोबाइल, बड़ी मात्रा में पिट्ठू, वर्दी, नक्सल साहित्य एवं खाने-पीने का सामान की भी बरामदगी हुई।

आपको बता दें कि बीते आठ फरवरी को भी पलामू जिला के झुंझु गाँव के पास 134 बटालियन सीआरपीएफ के टीम के साथ माओवादी राकेश भुइयां के दस्ता का मुठभेड़ हुआ था, जिसमे दो माओवादी मारा गया था एवं 01 महिला माओवादी घायल अवस्था मे पकड़ी गई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *