रांची। स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप) ने महादेवी बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड क्लीनिकल टेक्नोलॉजी महाविद्यालय रांची में फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन किया। टुर्नामेंट में बालिका की छह टीम एवं बालक की दो टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन अभाविप के विश्वविद्यालय परिसर प्रमुख आशुतोष सिंह, प्रदेश कार्यालय मंत्री दीपेश कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्या सुबानी बाड़ा, कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रमुख प्रदीप बर्मा और आशुतोष द्विवेदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
अभाविप के वि.वि. प्रमुख आशुतोष सिंह ने स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी जीवन चरित्र से हमें शिक्षा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। स्वामी जी लाखों युवाओं के आदर्श हैं। वहीं महादेवी बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड क्लीनिकल महाविद्यालय के प्राचार्य सुबानी बाड़ा ने कहा कि विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र को आत्मसात करना चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष आनंद ने किया। बालक टीम के कप्तान रोशन कुमार के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बिरसा टीम विजयी ने विजय हासिल की, जबकि बालिका टीम के कप्तान पुष्पलता तिग्गा ने अपने प्रदर्शन से सभी को आश्वचर्यकित कर दिया। विजेता टीम को अभाविप नेताओं ने सम्मानित किया। टुर्नामेंट में रेफरी की भूमिका में सुभाष नारायण सहदेव एवं अभाविप कार्यालय मंत्री दीपेश थे। मौके पर मिनल श्वेता, बिलासी तिग्गा, भारद्वाज शुक्ल, प्रफुल्लो बरजो, विक्की कुमार, निशांत एवं महाविद्यालय के सैंकड़ो छात्र – छात्रा मौजूद थे।