इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) शुभारंभ पर बोले प्रधानमंत्री, देश को बहुत बड़ा नजराना मिल रहा है

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) के शुभारंभ के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय डाक के भुगतान बैंक को देश के लिए नजराना करार दिया है। उन्होंने कहा है कि डाकिया अब डाक के साथ बैंक लाया है, अब देश के 650 शाखा और तीन हजार दो सौ पचास डाकघरों में सेवा केन्द्र शुरू हो गया है। अब घर बैंक से जुड़ जायेगा, जिससे ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा कि ‘आपका बैंक, आपके द्वार’ सिर्फ आईपीपीबी का घोष वाक्य नहीं है, यह भारत सरकार का सपना भी है। हमारा चिट्ठी देने वाला डाकिया चलता-फिरता बैंक बन गया है। भारतीय समाज में डाकिये के महत्त्व का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा, कभी सरकारों के प्रति भी लोगों का विश्वास डगमगाया होगा, लेकिन डाकिये के प्रति कभी विश्वास नहीं डगमगाया। बता दें कि आईपीपीबी उद्घाटन के दौरान वे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये 21 से अधिक लोगों को संबोधित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि डाक विभाग के देशभर में डेढ़ लाख से ज्यादा डाकघर हैं जिनमें सवा लाख से अधिक ग्रामीण क्षेत्र में हैं, जिसमें करीब तीन लाख डाकिये एवं ग्रामीण डाक सेवक जुड़े हुए हैं। डाकिये के थैले में अब चिट्ठी के अलावे मशीन एवं हाथ में स्मार्टफोन होगा जिसके जरिये डिजिटल लेनदेन में रफ्तार आयेगी। इसके तहत बचत खाता, चालू खाता, बिल भुगतान, डीबीटी जैसी सुविधायें मुहैया करवायी जायेगी।